मिरर मीडिया, डिजिटल डेस्क : धनबाद के अधिकारी और स्टाफ स्टेशन में गश्त करते हुए धनबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 01 के कालका छोर पर पहुंचे, जहां पर एक बच्चा और एक बच्ची सहमे अवस्था में मिले। पूछने पर उन्होंने अपना नाम (1) आयन शेख, उम्र-06 वर्ष, और (2) जोया शेख, उम्र-04 वर्ष, बताए। दोनों के पिता का नाम रिंकु शेख और माता का नाम जूही शेख है। दोनों का पता जोड़ाफाटक, थाना जोड़ाफाटक, जिला धनबाद बताया गया।
आगे पूछताछ में बच्चों ने बताया कि वे भटककर धनबाद स्टेशन आ गए थे। उक्त दोनों बच्चों को रेसुब/पोस्ट/धनबाद पर सुरक्षित लाया गया और तत्पश्चात अग्रिम कार्यवाही के लिए चाइल्ड हेल्प डेस्क धनबाद स्टेशन को सुपुर्द किया गया।