Dhanbad में सुशी देव प्रभा आउट सोर्सिंग में संचालित होलपैक की चपेट में आने से युवक की मौत के बाद हुए हंगामे में होलपैक और स्टोर रूम में आग लगाए जाने के मामले में अब कार्रवाई शुरु हो गई है। बता दें कि इस बाबत कई लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी दें दें कि झरिया के लोदना ओपी क्षेत्र सुशी देव प्रभा आउट सोर्सिंग में होलपेक कांड और स्टोर रूम आगजनी कांड में पुलिस द्वारा मृतक के परिजन सहित अन्य 40 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। वहीं अब इस मामले के विरोध में मृतक के परिजन और स्थानीय लोगो ने जोरापोखर थाना का घेराव किया है। जहाँ दर्जनों लोगों ने संध्या के समय जोड़ापोखर का घेराव किया है।
रविवार की शाम मृतक के परिजन,स्थानीय महिला और पुरुष काफी संख्या में जोरा पोखर थाने का घेराव कर केस उठाने की मांग करने लगे स्थानियों ने बताया कि अगर केस नही उठा तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। वहीं मामले में थाने के घेराव के बाद विधायक और जनप्रतिनिधि सहित अधिकारीगण थाने में पहुंचकर मामले में वार्ता की जिसके बाद यह कहा गया कि अग्निकांड में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके ख़िलाफ ही कार्रवाई की जाएगी इसमें जांच करने के बाद ही दोषीयों पर विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि झरिया के लोदना ओपी क्षेत्र के सुशी देव प्रभा आउट सोर्सिंग कंपनी में बीते दिनों होलपेक से 28 वर्षीय सूरज माली को कुचल दिए गया था,जिसके बाद परिजनों और स्थानीय लोगो ने कई होलपेक और स्टोर रूम में तोड़फोड़ कर होलपेक को आग के हवाले कर दिया था,जिसके बाद सूचना पर झरिया विधान सभा क्षेत्र के कई थाना के प्रभारी,सिंदरी DSP और CISF के जवानों ने मोर्चा संभाला था वहीं विधायक की अगवाई मेंमृतक के परिजन को 20 लाख देकर शांत कराया गया था जिसके बाद आउटसोर्सिंग प्रबंधन की लिखित शिकायत पर थाने में मामला दर्ज किया गया है।