BIT सिंदरी में मजदूर की करंट से मौत मामले में परिजनों को मिला 11 लाख 50 हजार का मुआवजा : श्रम विभाग के अधिकारी ने कहा कंपनी ने सुरक्षा नियमों का किया उल्लंघन

KK Sagar
4 Min Read

BIT सिंदरी में करंट लगने से हुए मौत के बाद मुआवजे की मांग को लेकर आज फिर मृतक के परिजन, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि गणेश महतो, जेबीकेएसएस उपाध्यक्ष राम सिंह, सिंदरी इंस्पेक्टर, श्रम विभाग के अधिकारी, ठेकदार और BIT के अधिकारियों के बीच वार्ता की गई। इस वार्ता में मुआवजा के तौर पर ठेका कंपनी मेसर्स निरंजन राय प्राइवेट लिमिटेड मालिक ने मृतक के मां के खाते में 10 लाख रूपये मुआवजा के तौर पर ट्रांसफर किया साथ ही श्राद्ध कार्यक्रम के लिए एक लाख 50 हजार रूपए नगर राशि दी। वही नियोजन के तौर पर BIT प्रबंधक ने मृतक के परिजन को आउट सोर्सिंग पर काम देने की बात कही जिसपर सहमति कर साथ वार्ता समाप्त की गई।

श्रम विभाग के अधिकारी रंजीत सिन्हा ने कहा कंपनी द्वारा सुरक्षा के नियमों का किया गया है उल्लंघन

इस दौरान धनबाद श्रम विभाग के अधिकारी रंजीत सिन्हा ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए बताया कि बीती रात करंट लगने से एक शख्स की मौत होने की खबर मिली है। इस घटना में ठेका कंपनी मेसर्स निरंजन राय प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा सुरक्षा के नियमों का उल्लंघन किया गया है उन्होंने कहा है चुकी यह सुरक्षा मानको के विरुद्ध कार्य किये जाने के कारण जान गई है इसलिए कंपनी के विरुद्ध सेफ्टी मेजर के तहत मामला दर्ज करने के बाद कार्रवाई की जाएगी और मामला कोर्ट तक जाएगा।

ठेकेदार की लापरवाही के कारण ठेका मजदूर की जान

वहाँ मौजूद वार्ड पार्षद प्रतिनिधि गणेश महतो ने बताया कि सर्वसम्मति से मृतक के परिजन को मुआवजा और नियोजन मिल गया है।
जबकि JBKSS के धनबाद जिला उपाध्यक्ष राम प्रसाद सिंह ने कहा है कि ठेकेदार की लापरवाही के कारण ठेका मजदूर की जान गई है। कंपनी पर कार्रवाई होनी चाहिए।

BIT के भवन निर्माण कार्य कर रहें 21 वर्षीय युवक की करंट लगने से हुई थी मौत

गौरतलब है कि सिंदरी के  BIT परिसर में बन रहे क्लास रूम ब्लॉक और मल्टी हॉल सह एक्जामिनेशन सेंटर भवन निर्माण कार्य स्थल पर 21 वर्षीय युवक की करंट लगने से मौत हो गई थी। घटना की सूचना पाकर मृतक के परिजन घटना स्थल पहुंचे थे और मुआवजा नियोजन की मांग करने लगे। इस दौरान घटना की सूचना पर गौशाला ओपी प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। ठेकादार ने वार्ता में मृतक के परिजन को 5 लाख रुपए देने की बात कही जबकि मृतक के परिजन ने 5 लाख रुपए लेने से इनकार कर दिया। इस दौरान मृतक के परिजन गौशाल ओपी परिसर में हंगाम करने लगे हालाँकि रात ज्यादा हो जाने के कारण वार्ता को स्थगित कर दिया गया। वहीं बुधवार को फिर से वार्ता की गई जहाँ 11 लाख 50 हजार देने सहित एक नियोजन पर सहमति बनी।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....