डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र का आज पांचवां दिन है। आज भी सदन में जोरदार हंगामे के आसार हैं।विपक्षी विधायकों के तेवर काफी गर्म हैं। इसी बीच झारखंड विधानसभा में हेमंत सोरेन पर वादाखिलाफी का आरोप लगाकर प्रदर्शन कर रहे 18 विधायकों को निलंबित कर दिया गया है। विधानसभा अध्यक्ष ने भाजपा के इन विधायकों को दो अगस्त दोपहर दो बजे तक के लिए निलंबित कर दिया है।
स्पीकर रबीन्द्रनाथ महतो ने सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाने का लगाया आरोप
स्पीकर रबीन्द्रनाथ महतो ने इन विधायकों को सदन के अनुरूप आचरण नहीं करने, सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाने और अवमानना के आरोपों में निलंबित किया है।
इन विधायकों को किया गया निलंबित
निलंबित होने वाले भाजपा विधायकों में अनन्त कुमार ओझा, रणधीर कुमार सिंह, नारायण दास, अमित कुमार मंडल, डॉ० नीरा यादव, कि गुन कुमार दास, केदार हाजरा, बिरंची नारायण, अर्पण सेन गुप्ता, डॉ. राज सिन्हा, कोचे मुण्डा, भानु प्रताप शाही, समरी लाल, चन्द्रे वर प्रसाद सिंह, नवीन जयसवाल, डॉ. कुशावाहा शशि भूशण मेहता, आलोक कुमार चौरसिया और पुष्पा देवी देवी शामिल हैं।
विधानसभा के लॉबी में गुजरी रात
वहीं,इससे पहले बुधवार को जोरदार हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही चलती रही। विपक्षी विधायक विभिन्न सवालों पर मुख्यमंत्री का जवाब चाहते थे। जबकि सरकार की तरफ से कहा गया कि मुख्यमंत्री सत्र के अंत में जवाब देंगे। विपक्षी विधायक अपनी मांग पर अड़े रहे।सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद भी विपक्षी विधायक सदन में ही धरना देते रहे।उन्हें मार्शल आउट किया गया।जिसके बाद रात भर विपक्ष के विधायक लॉबी में ही धरना देते रहे।
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।