डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: झारखंड की सड़को पर जल्द ही ऑटो व ई-रिक्शा चालक नई ड्रेस कोड के साथ वाहन चलाते हुए नजर आएंगे । झारखंड सरकार ने ऑटो व ई-रिक्शा चालकों के लिए ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है। परिवहन विभाग के निर्देश पर गठित विशेष समिति ने ड्रेस कोड की अनुशंसा दस जुलाई को ही की थी, जिस पर विभाग ने अपनी स्वीकृति दे दी है।
ऑटो चालकों को खाकी व ई-रिक्शा के चालकों को पहनने होंगे नीले रंग के ड्रेस
ड्रेस कोड लागू होने के बाद पेट्रोल, डीजल या सीएनजी के ऑटो चालकों को खाकी रंग का ड्रेस पहनना होगा। वहीं,ई-रिक्शा चालकों को नीले रंग का ड्रेस पहनना होगा। ऐसा नहीं करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
जारी हुई अधिसूचना
वहीं, परिवहन विभाग द्वारा इस संबंध में अधिसूचना जारी किया है ।जारी अधिसूचना में कहा गया है कि परिवहन सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने के उद्देश्य से राज्य में संचालित हो रहे ऑटो रिक्शा एवं ई रिक्शा के चालकों के लिए ड्रेस कोड निर्धारित करनी की मांग की गई थी।
समिति की अनुशंसा को यथावत स्वीकृत करते हुए केंद्रीय मोटरयान अधिनियम द्वारा राज्य सरकार को प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग कर राज्य में परिचालित ऑटो रिक्शा (डीजल/सी०एन०जी०/पेट्रोल) चालकों के लिए खाकी रंग और ई रिक्शा चालकों के लिए नीला रंग के ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है।
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।