Jamshedpur :निर्वाचन कार्यालय देगा शिफ्टेड मतदाताओं के नाम, कंपनियां एचआरएमएस से मिलान कर उपलब्ध करायेंगी नया पता व फोन नंबर

Manju
By Manju
3 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : आसन्न विधानसभा चुनाव के मद्देनजर स्वच्छ व त्रुटिरहित मतदाता सूची निर्माण को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं। इसी क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल द्वारा विभिन्न निजी कंपनियों के प्रबंधक के साथ बैठक कर कंपनी क्वार्टर के धवस्त किए जाने के बाद स्थानांतरित मतदाताओं को चिन्हित करने के लिए एक बैठक की गई। संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, राज्य निर्वाचन आयोग सुबोध कुमार विशेष रूप से बैठक में मौजूद रहे।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बी.एल.ओ. द्वारा मतदाताओं का घर-घर सत्यापन पूर्व पुनरीक्षण गतिविधियों को किया गया। घर-घर सत्यापन के दौरान ज्ञात हुआ कि कई कम्पनियों के आवासीय क्वार्टर ध्वस्त किए गए या कम्पनी के कर्मी क्वार्टर खाली कर अन्यत्र स्थानान्तरित हो चुके हैं। वैसे मतदाताओं का बी.एल.ओ. द्वारा सत्यापन करने व नियमानुसार कार्रवाई करने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है तथा मतदान प्रतिशत में भी काफी प्रभाव पड़ रहा है। उन्होने सभी कंपनी प्रबंधन से कहा कि 48-जमशदेपुर पूर्वी व 49-जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा से शिफ्ट कर चुके ऐसे मतदाताओं की सूची निर्वाचन कार्यालय द्वारा सभी को उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी प्रबंधन स्वयं भी अपने एचआरएमएस से ऐसे कर्मियों का मिलान करे और उनका नया पता या फोन नंबर उपलब्ध करायें। जिससे किसी एक स्थान के मतदाता सूची से उनका नाम निर्वाचन आयोग के नियमानुसार पूरी प्रक्रिया का अनुपालन करते हुए विलोपित किया जा सके।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि 48-जमशदेपुर पूर्वी व 49-जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र में ऐसे 87 बूथ पड़ते हैं, जहां पहले कंपनी के क्वार्टर हुआ करते थे, जो बाद में ध्वस्त किए गए। कर्मियों की सूची का एक बार जिला प्रशासन और कंपनी प्रबंधन द्वारा मिलान किए जाने, नया पता या फोन नंबर उपलब्ध होने पर संबंधित मतदाता को डाक द्वारा नोटिस दिया जाएगा कि वे अपने पुराने स्थान के मतदाता सूची से नियमानुसार नाम विलोपित करा लें। 1950 हेल्पलाइन नंबर, वोटर हेल्पलाइन एप या बीएलओ के माध्यम से भी पूरी प्रक्रिया का अनुपालन करते हुए नाम विलोपन करा सकते हैं। उन्होने कहा कि स्वच्छ व त्रुटिरहित मतदाता सूची निर्माण के लिए जरूरी है कि सभी मतदाता इस अभियान में अपनी परस्पर सहभागिता दिखायें जिससे आगामी चुनाव में शत प्रतिशत मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित कराते हुए वोटिंग प्रतिशत बढ़ाई जा सके।

Share This Article