मिरर मीडिया : देशभर से कोरोना के मामले अब घटते हुए ग्राफ में दर्ज किये जा रहें हैं। आपको बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 10,126 नए मामले सामने आए हैं जबकि 332 लोगों की कोरोना से मौत कोरोना संक्रमण से हुई। वहीं 11,982 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए हैं।
बात अगर अब तक के कुल कोरोना मामले की करें तो अबतक की संख्या 3,43,77,113 है। इसमें कुल सक्रिय मामले 1,40,638 है। वहीं कुल 3,37,75,086 लोग रिकवरी हो चुके हैं। अबतक कोरोना से कुल 4,61,389 मौतें हो चुकी है। अबतक कुल वैक्सीनेशन की संख्या 1,09,08,16,356 हो चुकी है।