HomeRailwayTrainआद्रा मंडल में ट्रैफिक ब्लॉक के कारण कई ट्रेनें रहेगी प्रभावित :...

आद्रा मंडल में ट्रैफिक ब्लॉक के कारण कई ट्रेनें रहेगी प्रभावित : इन ट्रेनों के परिचालन में किया गया बदलाव

दक्षिण पूर्वी रेलवे के आद्रा मंडल में ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा जिस कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया जाएगा। इन ट्रेनों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन एवं आंशिक समापन/ आंशिक प्रारंभ किया जाएगा।

निरस्त होने वाली ट्रेन –

1. गाड़ी सं. 18019/18020 झारग्राम-धनबाद-झारग्राम एक्सप्रेस

2. गाड़ी सं. 13504/13503 हटिया-बर्द्धमान-हटिया एक्सप्रेस

मार्ग परिवर्तन की जाने वाली ट्रेनें-

1. दिनांक 04.08.24 को चलने वाली ट्रेन संख्या 12365 पटना- रांची जन शताब्दी एक्सप्रेस चन्द्रपुरा- बरकाकाना- मुरी के रास्ते चलायी जाएगी।

2. दिनांक 03.08.24 को चलने वाली ट्रेन संख्या 12801 पुरी- नई दिल्ली पुरूषोत्तम एक्सप्रेस पुरुलिया- अनारा- भोजूडीह- नेसुबो गोमो के रास्ते चलायी जाएगी।

आंशिक समापन/ आंशिक प्रारंभ वाली ट्रेनें-

1. दिनांक 04.08.24 को चलने वाली ट्रेन संख्या 13319 दुमका- रांची एक्सप्रेस का आंशिक समापन बोकारो स्टील सिटी स्टेशन पर किया जाएगा।

2. दिनांक 04.08.24 को चलने वाली ट्रेन संख्या 13320 रांची- दुमका एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ बोकारो स्टील सिटी स्टेशन से किया जाएगा।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular