BJP सांसद ढुलू महतो पर हमलावर रहें सरयू राय का जदयू में जाने से गरमाई झारखंड की राजनीति : विधानसभा चुनाव का बदल गया पूरा समीकरण…..

KK Sagar
3 Min Read

Dhanbad से भाजपा सांसद ढुलू महतो पर लगातार हमलावर रहने वाले निर्दलीय विधायक सरयू राय ने आख़िरकार किसी पार्टी का दामन थाम ही लिया है। ख़ास बात ये है कि सरयू राय ने केंद्र में भाजपा की घटक दल जदयू का ही दामन थामा है। इसके साथ ही उनकी पार्टी भारतीय जनतंत्र मोर्चा का भी विलय जल्द हो जाने की उम्मीद है । जिससे पूरी सियासत में हलचल मची हुई है। वहीं JDU में जाने के बाद से ही कई तरह के बयान सामने आने लगे हैं।

कांग्रेस और JMM ने साधा निशाना

इधर झारखंड की राजनीति अब उबाल मार रही है। जहाँ एक तरफ कांग्रेस कह रही है की सरयू राय अपनी राजनीति जमीन बचाने के लिए जदयू में शामिल हुई जबकि झारखंड में JDU का कोई आधार ही नहीं है। वहीं JMM ने आरोप लगाया है की JDU में शामिल होने के साथ सरयू राय ने BJP को फंसाया है।

झारखंड में 5 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ सकती है जदयू

अब जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय विधायक सरयू राय के जदयू में जाने से झारखंड का राजनीति समीकरण का अंदाजा क्या लगाया जा सकता है क्यूंकि जदयू ने पहले ही झारखंड में 5 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है वहीं केंद्र में बीजेपी के साथ गठबंधन के परे झारखंड में बीजेपी और जदयू का विधानसभा समीकरण कैसे बैठेगा।

गौरतलब है की 2019 में सरयू राय ने बीजेपी के रघुवर दास को शिकस्त दी थी हालांकि इनकी नाराजगी का कारण बीजेपी से टिकट नहीं दिया जाना था जिससे नाराज़ होकर वे निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया और वो सफल भी रहें।

बता दें की पटना में जेडीयू के संजय झा की मौजूदगी में सरयू राय को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। जहाँ झारखण्ड जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो के साथ श्रवण कुमार और अशोक चौधरी भी मौजूद रहे। इधर सरयू राय का जदयू में आने से झारखंड में जदयू अपनी खोई हुई जमीन वापस लाने के लिए प्रयास करेगी। बता दें की झारखण्ड बनने के बाद कभी JDU के छह -छह विधायक हुआ करते थे लेकिन आज स्थिति क्या है यह छुपी नहीं है। हालांकि अब यह भी कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी की सरयू राय के आने से झारखंड विधानसभा चुनाव में जदयू का खाता खुलने की पूरी उम्मीद है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....