मौसम विभाग ने झारखंड के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने राज्य के पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सिमडेगा सहित कई जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी देते हुए लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मौसम विभाग के मुताबिक सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, बोकारो, धनबाद और जामताड़ा में मंगलवार को मूसलाधार बारिश हो सकती है। जबकि मौसम विभाग के मुताबिक इन इलाकों में वज्रपात की भी संभावना है जिसे लेकर चेतावनी जारी की है।
विदित हो कि पिछले 24 घंटे में हुए बारिश की बात करें तो सबसे अधिक बारिश सरायकेला-खरसावां में 36 मीमी बारिश हो गई। वहीं गाघरा में 24 मीमी और नाला में 18.4 बारिश हुई। वहीं साहिबगंज में अगस्त माह में जिले में औसतन 244.30 एमएम की तुलना में 117.89 एमएम बारिश हुई।