मिरर मीडिया : भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवल की अध्यक्षता में बुधवार को देश की राजधानी नई दिल्ली में अफगानिस्तान के हालातों को लेकर बड़ी इंटरनेशल मीटिंग का आयोजन किया जा रहा है।
रिपोर्ट के अनुसार इस कॉन्फ्रेंस में रूस-ईरान सहित 8 मध्य एशियाई देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शामिल हैं। इस कॉन्फ्रेंस में अफगानिस्तान और वहां पर सत्ता परिवर्तन के बाद बदला क्षेत्रिय समीकरण पर चर्चा की जाएगी। भारत द्वारा आयोजित की जा रही इस मीटिंग में पाकिस्तान और चीन शामिल नहीं हुआ हालांकि दोनों देशो को भी निमंत्रण भेजा गया था लेकिन उन्होंने बैठक से किनारा कर लिया।

