मिरर मीडिया, संवाददाता : Dhanbad आज सुबह 10:00 बजे, प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में अधिकारी और स्टाफ ने गश्त के दौरान धनबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर हावड़ा छोर पर एक सहमे नाबालिग बच्चे को देखा। बच्चे ने अपनी पहचान बंटी कुमार (उम्र 5 वर्ष), पिता चिंटू कुमार उर्फ कल्लू कुमार, माता काजल देवी और पता फ़रीदीबिगहा, थाना नवादा के रूप में बताई। उसने बताया कि वह घर से भटककर धनबाद स्टेशन पहुंच गया था।
बच्चे को सुरक्षित रेसुब/पोस्ट/धनबाद लाया गया, जहां कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद उसे चाइल्ड हेल्प डेस्क धनबाद रेलवे स्टेशन के सौंप दिया गया।