Table of Contents
दुनिया में हर चीज को सबसे हट कर करने का और रिकॉर्ड बनाने की होड़ चली आ रही है। अपने नाम पर रिकॉर्ड बनाकर दर्ज करना कोई मामूली बात भी नहीं है। हालांकि रिकॉर्ड कई चीजों में बेहतरीन कर के बनाया जा सकता है। लेकिन जिसकी हम बात कर रहें है वो ऊंचाई से कूदने या छलांग लगाने का रिकॉर्ड है।
रिकॉर्ड बनाने के लिए बेहतरीन करनें की होड़
बता दें कि धरती पर सबसे ऊँची जगह से छलांग लगाकर कई लोगों नें रिकॉर्ड अपने नाम किया है लेकिन बेहतरीन करने की चाह में लोग क्या क्या नहीं कर लेते है। जानकारी दें दें कि सबसे ऊंचाई से कूद कर रिकॉर्ड बनाने के लिए कोई जब अतंरिक्ष में पहुँच जाए तो क्या होगा। बात सोचने पर मजबूर कर देती है लेकिन बात सही है। Space स्पेस की रहस्यमयी दुनिया में इंसान जिंदगी तलाश रहा है और रोजाना नए नए जानकारियों को सामने ला रहा है लेकिन इसी बीच कोई इंसान स्पेस में जा कर सबसे ऊँची जगह से छलांग लगा कर रिकॉर्ड बना देता है।
फेलिक्स बाउमगार्टनर नें स्पेस Space से धरती की सतह पर लगाई छलांग
रिकॉर्ड की किताब में अंतरिक्ष Space से धरती पर छलांग लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। जी हाँ सवा लाख फीट से भी ज्यादा की ऊंचाई से छलांग लगानें के इस कारनामे को फेलिक्स बाउमगार्टनर नें किया है जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। इस कारनामे का वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
धरती के सतह से 1 लाख 27 हजार 852 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाने का रिकॉर्ड
वायरल वीडियो के अनुसार ये शख्स अंतरिक्ष Space से धरती पर छलांग लगाते हुए देखा जा सकता है। स्पेस से छलांग लगाने वाले फेलिक्स बाउमगार्टनर ने सवा लाख फीट से भी ज्यादा की ऊंचाई से छलांग लगाते हुए इस कारनामे को अंजाम दिया है। फेलिक्स बाउमगार्टनर ने धरती के सतह से 1 लाख 27 हजार 852 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाई है। इसके लिए उन्होंने एक खास तरह के बलून और स्पेस सूट का इस्तेमाल किया। जिसमें हिलियम गैस भरा हुआ था। फेलिक्स ने इस खास गुब्बारे में बैठकर ही पृथ्वी के वायुमंडल की एक और निचली परत समताप मंडल की सैर की, जहां धरती का गुरुत्वाकर्षण बल काम करता है।
इस मंडल में सबसे खास बात यह है कि इस जगह पर जो भी नीचे की तरफ छलांग लगाता है, वह नीचे ही खींचा चला जाता है। जबकि स्पेस में अर्थ का ग्रेविटी काम नहीं करता और यहां कोई भी वस्तु हवा में ही तैरते रहती है।
वायरल वीडियो वर्ष 2012 का जिसे हाल ही में सोशल मीडिया पर लोड किया गया
दरअसल स्पेस से धरती पर छलांग लगाने का यह वायरल वीडियो वर्ष 2012 का है, जिसे सोशल मीडिया पर हाल में ही अपलोड किया गया है। वीडियो में बताया गया है कि फेलिक्स ने जब स्पेस से धरती की ओर छलांग लगाई तो वह साउंड की स्पीड से भी तेज नीचे की तरफ आ रहे थे। यानी कि उन्होंने आवाज की गति को भी पीछे छोड़ दिया था। फेलिक्स स्पेस से धरती पर सफलतापूर्वक लैंड कर गए। स्पेस से धरती पर लैंड करने के बाद उन्होंने स्पेस एजेंसी को अपने अनुभव के बारे में बताया। फेलिक्स ने बताया कि छलांग के दौरान जब वे धरती की तरफ नीचे बढ़ रहे थे तब कई बार उनकी धड़कनें काफी बढ़ गई थीं।
ये खबर भी पढ़े…
- धनबाद मंडल ने माल ढुलाई में रचा इतिहास, लगातार तीसरी बार भारतीय रेलवे में अव्वल
- धनबाद से लोकमान्य तिलक टर्मिनल और जम्मूतवी के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, जाने शेड्यूल
- धनबाद मंडल में चला टिकट चेकिंग अभियान, धराये 108 रेल यात्री, रेलवे ने वसूला 62 हजार रुपये जुर्माना
- धनबाद मंडल में समापक भुगतान समारोह आयोजित, 44 सेवानिवृत्त कर्मचारियों को किया गया सम्मानित
- Jamshedpur :बकाया नहीं चुकाया तो जमा लिया मकान पर कब्जा, शिकायत की जांच करने पहुंची पुलिस ने कमरे से बरामद किया आपत्तिजनक सामान