Table of Contents
Dhanbad में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने वाले BDO और CO से धनबाद DDC द्वारा स्पष्टीकरण मांगे जाने के बाद अधिकारी दिनभर समाहरणालय में आनलाइन फार्म भरने में लगे थे। बता दें कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत धनबाद जिले के एक लाख लोगों को इस योजना से जोड़ना है वहीं इसके लिए बहुत कम समय शेष बचा है। 19 अगस्त को पहली किस्त की राशि स्वीकृत कर आवेदनकर्ता के बैंक में जाना है। राज्य सरकार की इस योजना को लेकर सभी पदाधिकारियों को सख्त निर्देश भी दिये गए हैं जिसे लेकर पूरा महकमा काम करने में जुटा है।
दो लाख से अधिक आवेदन लेकिन योग्य लाभार्थी अहर्ता रखनें वाले को मिलेगा लाभ
वहीं इस बाबत Dhanbad के उपविकास आयुक्त सादात अनवर ने मंगलवार को बताया कि करीब दो लाख से अधिक आवेदन आ चुके है, लेकिन जो योग्य लाभार्थी अहर्ता रखते हैं, उन्हें ही इसका लाभ देना है।
सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के तहत तत्परता से हो रहा है काम
वहीं इस बाबत DDC ने बताया कि पहले सरकार की ओर से जो गाइडलाइन है, उसपर काम करना है लिहाजा सारे लोग समाहरणालय में ही बैठ कर आवेदनों की स्वीकृति में लगे हैं और तत्परता से काम हो रहा है।
आवेदन स्वीकृत करने में लापरवाही पर DDC नें मांगा था स्पष्टीकरण
गौरतलब है कि जिला प्रशासन की ओर से प्रखंड विकास पदाधिकारी धनबाद, प्रखंड विकास पदाधिकारी कलियासोल, धनबाद व कलियासोल के बीडीओ के साथ पूर्वी टुंडी, गोविंदपुर, बाघमारा व धनबाद के सीओ समाहरणालय में कर रहे काम का निष्पादन प्रखंड विकास पदाधिकारी पूर्वी टुंडी के साथ अंचल अधिकारी झरिया, बलियापुर, गोविंदपुर, बाघमारा व धनबाद सदर से आवेदन स्वीकृत करने में लापरवाही पर स्पष्टीकरण मांगा गया था।