Jharkhand -जब-जब युवा बोला है, राज सिंहासन डोला है! – बाबूलाल मरांडी

KK Sagar
2 Min Read

Jharkhand बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी नें हेमंत सोरेन पर राज्य के युवाओं को नौकरी देने के नाम पर वादाखिलाफ़ी करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि पिछले पांच वर्षो में हेमंत सरकार द्वारा नौकरी के नाम पर युवाओं को सिर्फ धोखा दिया है। उन्होंने कहा कि साल बीतता गया और फर्जी नियुक्ति कैलेंडर जारी होते रहे, परीक्षा की तिथियां घोषित भी होती गई पेपर लीक भी हुए और स्थगित भी हो गईं। उन्होंने हेमंत सरकार को आड़े हाथों लेते हुए अपने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि

जब -जब युवा बोला है,
राज सिंहासन डोला है!

पिछले 5 सालों के दौरान हेमंत सरकार युवाओं को नौकरी से वंचित रखने का हर संभव प्रयास किया है।  हमारे राज्य के युवाओं  ने नौकरी के लिए सरकार से हर स्तर पर बात करने की कोशिश की, लेकिन बदले में उन्हें मिला तो सिर्फ धोखा!

साल दर साल बीतते रहे, ऐसा लगा जैसे जेपीएससी और जेएसएससी को युवाओं का करियर बर्बाद करने का ठेका दिया है। युवा विरोधी हेमंत सोरेन के नापाक इरादों को पूरा करने में इन दोनों आयोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। फर्जी नियुक्ति कैलेंडर जारी होते रहे, परीक्षा की तिथियां घोषित तो हुईं लेकिन अपरिहार्य कारणों से स्थगित हो गईं, पेपर लीक हुए, स्थानीय युवाओं को आरक्षण  नही मिला, नियोजन नीति नहीं बनी… इतना सब होने के बावजूद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बेशर्मी के साथ झूठ बोलकर युवाओं के जख्मों पर नमक रगड़ते रहे।

युवाओं से 5 लाख सरकारी नौकरी, बेरोजगारी भत्ता, आरक्षण, नियोजन नीति जैसे वादे कर हेमंत ने एक बार तो सफलता हासिल कर ली लेकिन सत्ता तक पहुंचाने युवाओं से किए वादों को ही भूल गए। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान एक बार भी युवाओं को नौकरी देने का ईमानदार प्रयास नहीं किया।

राज्य की सड़कों पर दिख रहा युवाओं का यह आक्रोश, यह उद्घोष हेमंत सरकार के विश्वासघात की गवाही दे रहा है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....