डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: देशभर में 19 अगस्त यानी सोमवार को सावन पूर्णिमा के दिन रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जायेगा। हिंदू धर्म में रक्षाबंधन का विशेष महत्व है। भाई-बहन का ये पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है।
जिसमें सभी बहनें अपने भाइयों को राखी बांधती हैं और उसके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी आयु की कामना करती हैं, तो वहीं भाई भी अपनी बहनों को रक्षा का वादा करते हैं।
भाई-बहन के प्यार पर छाया भद्रा का साया
लेकिन इस वर्ष रक्षा बंधन सुबह के समय नहीं मनाया जाएगा, क्योंकि इस दिन सुबह से ही भद्रा का साया रहेगा। इसलिए इस दिन दोपहर के समय से बहनें भाइयों को राखी बांधेगी। इसके साथ ही इस दिन 90 साल बाद दुर्लभ योग भी बन रहा है।
इस मुहूर्त में भाइयों के हाथों में सजेगी राखी
वहीं,द्रिक पंचांग के अनुसार, श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि 19 अगस्त को सुबह 3 बजकर 4 मिनट से प्रारंभ हो रही है, जो रात 11 बजकर 55 मिनट पर समाप्त हो रही है। ऐसे में राखी का पर्व 19 अगस्त को है।
इस साल राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 19 अगस्त दोपहर 01:32 से लेकर रात 09:07 तक रहने वाला है। इस अवधि में आप अपने भाई की कलाई में राखी बांध सकती है।
दोपहर के समय राखी बांधने का समय– दोपहर 1 बजकर 46 मिनट से 4 बजकर 19 मिनट तक
अवधि – 02 घण्टे 37 मिनट
रक्षाबंधन में प्रदोष काल का मुहूर्त – शाम 06 बजकर 56 मिनट से रात 09 बजकर 07 मिनट तक
अवधि – 02 घण्टे 11 मिनट
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।