मिरर मीडिया, संवाददाता Dhanbad: श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, छठ तालाब, ठाकुर कुल्ही, धैया ने मंगलवार को ठाकुर कुल्ही दुर्गा मंदिर प्रांगण में पौधारोपण का आयोजन किया। इस अवसर पर समिति के सदस्यों ने विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए, जिनका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देना था।
समिति के अध्यक्ष मदन मोहन सिंह ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है कि हर महत्वपूर्ण अवसर पर पौधे अवश्य लगाए और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में निरंतर प्रयासरत रहे। जिस तरह वायु प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है, उसे नियंत्रित करने के लिए हमारे आसपास अधिक से अधिक वृक्षों का होना अत्यंत आवश्यक है।
इस मौके पर विमल कुमार, प्रद्युत कुमार राय, मनीष मिश्रा, प्रवीर कुमार दास, आयुष कुमार, भगतु रजक एवं मीडिया प्रभारी रंजीत जायसवाल सहित कई अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।