मिरर मीडिया, संवाददाता Dhanbad: विकास आयुक्त सादात अनवर की अध्यक्षता में गुरुवार को उप विकास आयुक्त कार्यालय के सभागार में अबुआ आवास अपीलीय समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 की स्वीकृति के लिए लाभुकों के चयन हेतु आम सभा द्वारा अनुमोदित सूची पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। इसके उपरांत, जिला स्तरीय समिति के सदस्यों ने सूची को सर्वसम्मति से पारित किया।

इस अवसर पर विधायक टुंडी मथुरा प्रसाद महतो, उप विकास आयुक्त सादात अनवर, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक, सभी माननीय विधायकों के प्रतिनिधि, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
बैठक के दौरान उपस्थित सदस्यों ने योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।