मिरर मीडिया, संवाददाता Dhanbad : धनबाद पुलिस केन्द्र में आज गुरुवार को वरीय पुलिस अधीक्षक हार्दिप पी. जनार्दन और पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ने पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को अपराध नियंत्रण और चेकिंग के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने क्राइम कंट्रोल की प्रक्रिया को और सुदृढ़ करने के लिए विभिन्न उपायों पर चर्चा की और पुलिसकर्मियों को उनके कर्तव्यों के प्रति सजग रहने की हिदायत दी।

ब्रीफिंग में पुलिसकर्मियों को संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने, प्रभावी पेट्रोलिंग और त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
एसएसपी ने कहा कि क्राइम कंट्रोल में लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने में कोई कोताही न हो।