Jharkhand में आतंकी माड्यूल की जांच में अब ED जुट गया है। विगत में ही ATS द्वारा झारखंड के हजारीबाग, लोहरदगा, रांची सहित करीब 16 ठिकानों पर छापेमारी की थी जबकि कई को हिरासत में भी लिया था वही अब ED नें जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि लेक व्यू अस्पताल के संचालक बब्लू खान को समन जारी किया गया है। ED
नें बब्लू खान को समन जारी कर 26 अगस्त को कार्यालय पूछताछ के लिए बुलाया है। खबर के अनुसार लेकर व्यू अस्पताल से डॉक्टर इश्तीयाक को गिरफ्तार किया है और डॉक्टर इश्तीयाक का अलकायदा से जुड़े होने का आरोप लगा है।
बता दें कि ED नें समन के साथ अस्पताल को लेकर जानकारी भी मांगी है। यानी अस्पताल का संचालन कैसे होता था इसका लेखा जोखा भी मांगा है।