मिरर मीडिया संवाददाता, Dhanbad: मिशन यात्री सुरक्षा के तहत धनबाद रेलवे स्टेशन पर एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, जो चोरी किए हुए पर्स के साथ पकड़ा गया। गुरुवार को प्रभारी निरीक्षक CIB/DHN और RPF/Post/DHN के निर्देशन में ASI सुशील कुमार के नेतृत्व में CIB और पोस्ट की संयुक्त टीम ने प्लेटफार्म संख्या 03 पर गश्त के दौरान इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
टीम को देखकर एक व्यक्ति संदिग्ध स्थिति में भागने लगा, जिसे घेरकर पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम मोहम्मद इसराफील साह, उम्र 40 वर्ष, निवासी झरिया, धनबाद बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक पुराना काला रंग का पर्स बरामद हुआ, जिसमें 2500 रुपये नकद, एक आधार कार्ड और एक छुट्टी प्रमाण पत्र था।
पूछताछ में चोर ने बताया कि उसने ट्रेन संख्या 03542 (गोमोह-आसनसोल पैसेंजर) की भीड़ का फायदा उठाकर एक यात्री का पर्स चुरा लिया था। पर्स पर लिखे मोबाइल नंबर से संपर्क करने पर 42 Armd Regt (Army) में तैनात किसुन देव यादव ने पर्स को अपना बताया और घटना की पुष्टि की।
गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को राजकीय रेल थाना धनबाद को अग्रिम कार्रवाई के लिए सुपुर्द कर दिया गया, जहां कांड संख्या 84/24, धारा 303 (2)/317 (5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की जांच सहायक अवर निरीक्षक रामधन महतो को सौंपी गई है। चोर द्वारा चोरी किए गए सामान की कुल कीमत 2500 रुपये बताई गई है।

