Jamshedpur : शुरु हुआ ‘सरकार आपके द्वार’ अभियान, 4 जगहों पर लगा शिविर, कीताडीह में डीसी व डीडीसी ने लाभुकों के बीच किया परिसंपत्तियों का वितरण

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : जिला प्रशासन द्वारा जिला अंतर्गत सभी प्रखंड व नगर निकायों में शिविर का आयोजन कर सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं से शत प्रतिशत योग्य लाभुकों को लाभ करने का प्रयास है। आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत आज से हो गयी है। इसके तहत शुक्रवार को चार जगहों पर शिविर का आयोजन किया गया। आदिवासी स्कूल उलीडीह, दीनदयाल उपाध्याय सामुदायिक भवन जेल चौक, पूर्वी कीताडीह और उत्तरी कीताडीह पंचायत भवनों में शिविर लगाये गये हैं।

इन शिविरों में सभी प्रकार की पेंशन योजनाएं, आयुष्मान कार्ड का वितरण, सामुदायिक वन पट्टा व व्यक्तिगत वन प‌ट्टा के लिए आवेदन प्राप्त करना, ऑन-द-स्पॉट परिसम्पतियों, सरकारी लाभों का वितरण, छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल खरीदने के लिए प्रतीकात्मक चेक का वितरण, स्वयं सहायता समूह व क्लस्टर सदस्यों के बीच परिचय पत्र का वितरण, धोती-साड़ी-लूंगी व कंबल का वितरण किया जा रहा है। वहीं जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल व उप विकास आयुक्त मनीष कुमार ने जमशेदपुर सदर प्रखंड के पूर्वी कीताडीह पंचायत में आयोजित ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ शिविर में शामिल होकर विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच परिसंपत्ति व स्वीकृति पत्र का वितरण किया।

Share This Article