मिरर मीडिया संवाददाता, Dhanbad: जिला सड़क सुरक्षा समिति की अध्यक्ष एवं उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देशानुसार जिले के सभी स्कूलों में चल रहे वाहनों के कागजात और चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस की जांच का आदेश दिया गया है। इसी क्रम में जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) दिवाकर सी द्विवेदी और मोटरयान निरीक्षक (एमवीआइ) अभय कुमार ने संयुक्त रूप से डीएवी पब्लिक स्कूल की बसों की जांच की।
डीटीओ दिवाकर सी द्विवेदी ने बताया कि जांच के दौरान कुछ वाहनों में कई त्रुटियां पाई गईं। इन त्रुटियों के आधार पर लगभग 70,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया। साथ ही, स्कूल प्रबंधन को निर्देश दिया गया कि वे वाहन चालकों और उप चालकों के ड्रेस कोड का पालन सुनिश्चित करें और सभी वाहनों में सुरक्षा के मानकों का सख्ती से पालन करें।

उन्होंने यह भी कहा कि आगे भी स्कूलों में वाहनों की नियमित जांच जारी रहेगी और सुरक्षा मानकों का पालन न करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बच्चों की सुरक्षा को लेकर किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मोटरयान निरीक्षक अभय कुमार ने भी चालकों को यातायात के सभी नियमों और दिशानिर्देशों का पालन करने का निर्देश दिया।
सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए मोटरयान निरीक्षक और जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक सुनील कुमार ने डीएवी पब्लिक स्कूल के शिक्षकों और बच्चों के बीच एक जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान बच्चों के बीच सड़क सुरक्षा से संबंधित किताबें भी बांटी गईं।
इस मौके पर रोड इंजीनियर एनालिस्ट अमरेश कुमार, आईटी असिस्टेंट देवेंद्र कुमार, और मुकुल कुमार भी उपस्थित रहे।