डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2024 के दूसरे दिन बुधवार को धनबाद नगर निगम के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्वच्छता शपथ ली। इस मौके पर नगर निगम के सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहें।
शहर की सफाई के लिए प्रतिबद्धता
नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने जानकारी दी कि 17 सितंबर से स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा की शुरुआत हो चुकी है और इसके दूसरे दिन स्वच्छता शपथ लेकर इसे आगे बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा, “स्वच्छता को बनाए रखने में सभी का सहयोग आवश्यक है। कम से कम पूरे साल में 100 घंटे स्वच्छता के लिए समर्पित करें, ताकि शहर साफ और स्वस्थ रहे।”
स्वच्छता अभियान की नई पहल
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के दौरान नगर निगम शहर के विभिन्न हिस्सों में सफाई अभियान चला रहा है और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। नगर आयुक्त ने आशा जताई कि इस अभियान से धनबाद के नागरिक भी बड़ी संख्या में जुड़ेंगे और शहर को स्वच्छ बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।