डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की बैठक अब 19 और 20 सितंबर को तय कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएगी। इससे पहले बुधवार को प्रस्तावित बैठक को स्थगित कर दिया गया था। जेपीसी के अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी के सांसद जगदंबिका पाल ने बुधवार को जानकारी दी कि कुछ सदस्यों के अनुरोध पर बैठक को स्थगित किया गया।
गणेश चतुर्थी और ईद-ए-मिलाद के चलते हुआ बदलाव
पत्रकारों से बातचीत करते हुए जगदंबिका पाल ने बताया कि संयुक्त संसदीय समिति की बैठक पहले 18, 19 और 20 सितंबर को होनी थी। लेकिन कुछ सदस्यों ने अनुरोध किया कि 17 सितंबर को गणेश चतुर्थी और ईद-ए-मिलाद का जुलूस होने के कारण बैठक की तिथि में बदलाव किया जाए। इसके मद्देनज़र, बुधवार की बैठक को स्थगित कर दिया गया और अब 19 और 20 सितंबर को यह बैठक तय समयानुसार होगी।
वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन के लिए जल्द पारित होगा विधेयक
इससे पहले, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा की थी कि वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 जल्द ही संसद में पारित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह विधेयक वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन, संरक्षण और उनके दुरुपयोग को रोकने के लिए लाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले 100 दिनों की उपलब्धियों को साझा करते हुए शाह ने कहा, “वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 वक्फ संपत्तियों के उचित प्रबंधन और संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है। इसे संसद में शीघ्र ही पारित किया जाएगा।”
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।