टाटा स्टील ने जारी किया फरमान 10 साल पुरानी गाड़ियों को माल लोडिंग के लिए नहीं मिलेगा प्रवेश, जमशेदपुर ट्रक एन्ड ट्रेलर ओनर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने बुलाई आपात बैठक

Anupam Kumar
2 Min Read

जमशेदपुर। जमशेदपुर ट्रक एन्ड ट्रेलर ओनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की एक आपात बैठक एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलविंदर सिंह पन्नू की अध्यक्षता में स्लैग रोड साकची स्तिथ कार्यालय में सम्पन्न हुई, जिसमें टाटा स्टील के तुगलकी फरमान की घोर निंदा की गई। टाटा स्टील के द्वारा यह कहना है कि दस वर्ष से पुराने वाहनों को लोडिंग के लिए प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा। बैठक को सम्बोधित करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलविंदर सिंह पन्नु ने कहा कि दिनांक 15/11/2021 को टाटा स्टील कम्पनी के द्वारा ट्रांसपोर्ट कंपनियों का माल ढुलाई का टेंडर होना है जिससे एसोसिएशन द्वारा मांग की जाएगी कि डीजल के मूल्यों में अप्रत्याशित वृद्धि एवं वाहनों के अन्य ख़र्चों में हुई वृद्धि को ध्यान में रख कर टेंडर में रेट तय किया जाए। क्योंकि पहले से ही वाहन मालिकों की स्थिति दयनीय अवस्था में है। एसोसिएशन के महासचिव बिरबल ओझा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि टाटा स्टील के इस तुगलकी फरमान को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जिसमें यह कहा कि दस वर्ष से पुराने वाहनो को कंपनी में प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा जबकि सरकारी व्यवस्था के अनुसार 15 वर्ष तक वाहन कहीं भी चल सकते है बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि टाटा स्टील प्रबंधन से मांग की जाय कि पूर्व की भांति 15 वर्ष तक के वाहनों को कंपनी में प्रवेश करने की अनुमति जारी रखी जाय और 15/11/2021 को होने वाले टेंडर में वाहनों के बढ़े हुए खर्च को ध्यान में रखकर भाडे में वृद्धि की जाय यदि टाटा स्टील एसोसिएशन की इन मांगों को नहीं मानती है तो एसोसिएशन आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी जिसकी सारी जिम्मेदारी टाटा स्टील प्रबंधन की होगी बैठक में मुख्य रूप से बीरबल ओझा , कमलेश यादव, गुरचरण सिंह बिल्ला, धनंजय सिंह, अशोक सिंह, कृपाल सिंह सिधु, धर्मेंद्र प्रसाद, हरविंदर सिंह, रामाशीष यादव आदि उपस्थित थे अंत में धन्यवाद ज्ञापन एसोसिएशन के सचिव धनंजय सिंह के द्वारा किया गया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *