डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: जापान की सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) ने शुक्रवार को पूर्व रक्षा मंत्री शिगेरू इशिबा को अपना नया नेता चुना, जिससे उनका अगले सप्ताह जापान का प्रधानमंत्री बनना लगभग तय हो गया है। निवर्तमान प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और उनके कैबिनेट मंत्री मंगलवार को अपने पदों से इस्तीफा देंगे। इसके बाद इशिबा औपचारिक रूप से संसदीय मतदान में निर्वाचित होने के बाद नए मंत्रिमंडल का गठन करेंगे।
रक्षा नीति के विशेषज्ञ
शिगेरू इशिबा जापान में रक्षा नीति के विशेषज्ञ माने जाते हैं और वे ताइवान के लोकतंत्र के समर्थन में अपनी स्पष्ट राय रखते हैं। उन्होंने इस चुनाव में आर्थिक सुरक्षा मंत्री साने ताकाची को हराया, जो कि एक कट्टर रूढ़िवादी नेता के रूप में जानी जाती हैं। इस दौड़ में कुल नौ उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल थीं।
भ्रष्टाचार घोटालों से घिरे किशिदा
निवर्तमान प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और उनकी सरकार भ्रष्टाचार घोटालों से घिरी हुई थी, जिसके कारण लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी ने संभावित आम चुनाव से पहले जनता का विश्वास फिर से प्राप्त करने के लिए नेतृत्व परिवर्तन का निर्णय लिया। पार्टी को उम्मीद है कि नए नेता इशिबा के नेतृत्व में वे जनता के बीच अपनी छवि सुधार सकेंगे।
इशिबा ने दिया भरोसा
जीत के बाद शिगेरू इशिबा ने अपने संक्षिप्त भाषण में कहा, “हमें लोगों पर विश्वास करना चाहिए और साहस तथा ईमानदारी के साथ सच बोलना चाहिए। जापान को एक सुरक्षित देश बनाने के लिए हमें मिलकर काम करना है, जहां हर व्यक्ति एक बार फिर मुस्कुरा सके।”
पार्टी के सांसदों और सदस्यों ने किया समर्थन
पार्टी के इस आंतरिक चुनाव में शिगेरू इशिबा को पार्टी के सांसदों और जमीनी स्तर के सदस्यों का भरपूर समर्थन मिला, जिसके चलते वे पार्टी के नए नेता चुने गए।
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।