कला तथा वाणिज्य स्नातक के छात्र-छात्राओं का हुआ स्वागत

Anupam Kumar
3 Min Read

जमशेदपुर। करीम सिटी कॉलेज के सभागार में सत्र 2021-2024 के नवनामाकिंत कला स्नातक तथा अपराह्न 3:00 बजे वाणिज्य स्नातक के छात्र छात्राओं के लिए स्वागत समारोह आयोजित किया गया। दोनों सभाओं की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर मोहम्मद रियाज ने की और संचालन अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष डॉ एस एम यहिया इब्राहिम ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के तीनों संकायों के शिक्षक के अलावा कोल्हन विश्वविद्यालय चाईबासा से निरिक्षण हेतु आए डॉ बी के सिंहा, डॉक्टर दीपांजय श्रीवास्तव, डॉक्टर मसरूर आलम खान भी शामिल हुए। छात्राओं से भरी हुई सभा को महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक, अधिकारी गण तथा अतिथियों ने संबोधित किया। सबसे पहले डॉक्टर मोहम्मद मोइज़ अशरफ ने महाविद्यालय से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई। उनके बाद डॉक्टर फिरोज इब्राहिमी जोकि मनोविज्ञान के विभागाध्यक्ष भी हैं और स्पोर्ट्स इंचार्ज भी हैं, उन्होंने खेल की दुनिया में कॉलेज की उपलब्धियों की चर्चा की। उनके बाद डॉ फखरुद्दीन अहमद जिन्होंने एनसीसी और डॉक्टर आले अली ने एन एस एस से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई। राजनीति विज्ञान के अध्यक्ष तथा सी ए आई टी के इंचार्ज डॉ अनवर शहाब ने भी सभा को संबोधित किया और कॉलेज में विभिन्न कंपनियों द्वारा होने वाले कैंपस सिलेक्शन के लिए छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित किया। डॉक्टर एस एम यहिया इब्राहीम ने सांस्कृतिक तथा साहित्यिक संस्था स्पार्क की गतिविधियों और उपलब्धियों से सभा को अवगत कराया। डॉक्टर बी एन त्रिपाठी ने परीक्षाओं से संबंधित जानकारी दी। इनके अलावा कला संकाय का इंचार्ज डॉ इंद्रसेन सिंह, वाणिज्य के इंचार्ज डॉक्टर आफताब आलम अंसारी तथा डॉक्टर आफताब आलम खान ने छात्र छात्राओं को अनुशासन का महत्व समझाया। अंत में प्राचार्य डॉ मोहम्मद रियाज साहब ने सभी शिक्षकों से छात्रों को परिचित कराया और महाविद्यालय की विशेषताओं की तरफ सबका ध्यान आकृष्ट कराया। उन्होंने अपने विद्यार्थियों को स्नेह समर्पित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही यह ऐलान किया कि कल अर्थात 18 नवम्बर से नियमित रूप से वर्ग संचालन प्रारम्भ हो जाएगा। अंत में कॉलेज का तराना और राष्ट्रगान गाकर सभा की समाप्ति की गई।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *