मिरर मीडिया संवाददाता धनबाद: न्यू टाउन हॉल में शनिवार की संध्या दुर्गा पूजा के आयोजन को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पूजा समितियों को कई निर्देश दिए गए। प्रशासन ने स्पष्ट रूप से कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान पंडालों या विसर्जन के समय डीजे बजाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। अगर किसी पूजा समिति द्वारा इस निर्देश का उल्लंघन किया जाता है, तो डीजे जब्त कर लिया जाएगा और संबंधित पूजा समिति का लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा।
विसर्जन के लिए निर्धारित रूट का पालन अनिवार्य:
विसर्जन के दौरान सभी पूजा समितियों को जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित रूट का पालन करना होगा। यदि किसी कारणवश रूट में बदलाव करना आवश्यक हो, तो इसकी जानकारी तुरंत संबंधित थाना और जिला प्रशासन को देनी होगी। साथ ही, प्रतिमा का विसर्जन केवल निर्धारित नदी या तालाब में ही किया जाएगा।
पंडालों में सुरक्षा के लिए विशेष निर्देश:
उपायुक्त ने पूजा समितियों को पंडालों में अग्निशमन यंत्र लगाने और उनकी सही तरीके से जानकारी रखने की हिदायत दी। इसके अलावा, फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट लेना और बिजली के तारों की जांच करने का भी निर्देश दिया गया। महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर भी विशेष ध्यान देने को कहा गया है।
सीसीटीवी और वॉलिंटियर्स की व्यवस्था अनिवार्य:वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन ने पूजा समितियों को पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाने और वॉलिंटियर्स को अलग पहचान देने की हिदायत दी। इन वॉलिंटियर्स की सूची संबंधित थाने को सौंपने के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने यह भी कहा कि महिला और पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग प्रवेश और निकास द्वार सुनिश्चित किए जाएं।
सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई:
प्रशासन ने सोशल मीडिया पर अफवाह या भ्रामक खबरें फैलाने वालों पर सख्त निगरानी रखने का निर्देश दिया है। एसएसपी ने बताया कि इसके लिए एक अलग सेल का गठन किया गया है, जो अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई करेगी। साथ ही, जबरन चंदा वसूलने, अवैध शराब बेचने या माहौल खराब करने वालों पर भी सख्त कदम उठाए जाएंगे।
सदस्यों ने दिए सुझाव:
बैठक में कयुम खान, राम गोपाल भुवानिया, नागेंद्र कुमार सिंह समेत अन्य सदस्यों ने भी सुझाव रखे। उन्होंने जलापूर्ति, स्ट्रीट लाइट की मरम्मत, साफ-सफाई, सड़कों की मरम्मत, और पूजा के दौरान भारी वाहनों के परिचालन पर रोक जैसे मुद्दे उठाए।
बैठक के समापन पर उपायुक्त ने सभी को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं देते हुए जिला प्रशासन द्वारा पूजा से संबंधित सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने सभी से सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील की।