jamshedpur : जगह-जगह बनाए जा रहे भव्य पंडाल, एलआरडीसी ने लिया जायजा, दिए निर्देश

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : शहरी क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाया जा रहा है। जगह-जगह भव्य पंडाल बनाए जा रहे हैं। पूजा के दौरान विधि व्यवस्था संधारण, सुरक्षा उपायों के अनुपालन को लेकर जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देश पर दण्डाधिकारी पुलिस पदाधिकारी लगातार पूजा पंडाल का निरीक्षण कर रहे हैं।

इसी क्रम में एलआरडीसी धालभूम ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में पूजा पंडाल का निरीक्षण कर पण्डाल निर्माण का जायजा लिया। उन्होंने पूजा समितियों से शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा संपन्न करने का निर्देश दिया। इस दौरान सभी पूजा समिति के लोगों को पूजा से संबंधित जारी गाइडलाइन का अनुपालन करने व विधि-व्यवस्था में पुलिस प्रशासन को सहयोग करने का दिशा निर्देश दिया। पूजा पंडाल में पूजा समिति द्वारा किए जा रहे हर प्रकार के तैयारी का जायजा लेते हुए फीडबैक लिया।

Share This Article