डिजिटल डेस्क।मिरर मीडिया: पाकिस्तान के कराची इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास रविवार की देर रात एक बड़ा धमाका हुआ। इस घटना में दो चीनी नागरिकों समेत तीन लोगों की मौत की खबर है, जबकि 17 लोग घायल हुए हैं। धमाका इतना भीषण था कि उसकी आवाज शहर के कई क्षेत्रों में सुनी गई। पुलिस अब बम धमाके की जांच में जुटी है। वीडियो में एयरपोर्ट के पास धुएं का गुबार उठता दिखाई दे रहा है।
चीनी दूतावास ने की घटना की निंदा
पाकिस्तान में चीनी दूतावास ने इस हमले की कड़ी निंदा की है। दूतावास के मुताबिक, यह विस्फोट कराची के एयरपोर्ट के पास पोर्ट कासिम इलेक्ट्रिक पावर कंपनी के एक काफिले पर हमला करने के दौरान हुआ। उन्होंने इस हमले में निर्दोष लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है।
बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली जिम्मेदारी
इसी बीच बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि यह धमाका विशेष रूप से चीनी नागरिकों को निशाना बनाकर किया गया है। बीएलए बलूचिस्तान का एक अलगाववादी संगठन है, जो चीनी नागरिकों और उनके प्रोजेक्ट्स को बार-बार अपना निशाना बनाता है। बीएलए की मुख्य मांग बलूचिस्तान को एक स्वतंत्र देश बनाना है। अगस्त महीने में इस संगठन ने अपने हमलों में 70 से अधिक लोगों की जान ली है।
धमाके की आवाज से दहशत
पाकिस्तानी न्यूज रिपोर्ट के अनुसार, धमाके की आवाज कराची के उत्तरी नाजिमाबाद, द्वितीय चुंदरीगर रोड, और करीमाबाद जैसे क्षेत्रों में भी सुनाई दी। धमाके के कारण कई कारों में आग लग गई। सभी घायलों को जिन्ना पोस्टग्रेजुएट मेडिकल कॉलेज (जेपीएमसी) में भर्ती कराया गया है।
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।