मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: भारतीय रेल ने नवरात्रि के पावन अवसर पर यात्रियों की सुविधा और धार्मिक आस्था का ध्यान रखते हुए 150 से अधिक रेलवे स्टेशनों पर नवरात्रि स्पेशल थाली की व्यवस्था की है। त्योहार के इस खास सीजन में यात्री अब सफर के दौरान व्रत के लिए विशेष रूप से तैयार शुद्ध और स्वादिष्ट भोजन का लुफ्त उठा सकेंगे।
किन स्टेशनों पर उपलब्ध होगी व्रत की थाली?
पटना जंक्शन, मुंबई सेंट्रल, दिल्ली जंक्शन, सूरत, जयपुर, लखनऊ, लुधियाना, दुर्ग, चेन्नई सेंट्रल, सिकंदराबाद, अमरावती, हैदराबाद, तिरुपति, जालंधर सिटी, उदयपुर सिटी, बेंगलुरु कैंट, नई दिल्ली, ठाणे, पुणे और मैंगलोर सेंट्रल सहित 150 से अधिक प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर नवरात्रि स्पेशल थाली उपलब्ध कराई गई है।
ऑनलाइन ऑर्डर की रहेगी सुविधा:
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, भारतीय रेल ने इस थाली को मंगाने की प्रक्रिया को भी बेहद आसान बना दिया है। यात्री IRCTC की ई-कैटरिंग वेबसाइट या मोबाइल ऐप के माध्यम से केवल अपना PNR नंबर डालकर थाली बुक कर सकते हैं। कुछ ही समय में यह ताजगी भरी थाली यात्रियों को उनके सीट पर पहुंचाई जाएगी।
क्या है थाली में खास?
नवरात्रि स्पेशल व्रत की थाली को पूरी तरह से शुद्ध और पोषण से भरपूर भोजन के रूप में तैयार किया गया है, जो व्रतधारी यात्रियों के लिए आदर्श विकल्प है। इसमें गुणवत्ता और धार्मिक मान्यताओं का विशेष ध्यान रखा गया है ताकि यात्री बिना किसी चिंता के अपना व्रत पूरा कर सकें।
नवरात्रि के दौरान यात्री न केवल अपनी यात्रा का आनंद उठा सकेंगे, बल्कि त्योहार की धार्मिक भावना को भी बनाए रख सकेंगे। भारतीय रेल की यह पहल यात्री सेवा में सुधार और उनके अनुभव को और भी बेहतर बनाने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।