जमशेदपुर। श्री कृष्ण सिन्हा संस्थान के महासचिव श्री हरि वल्लभ सिंह ‘आरसी’ को प्रबुद्ध नागरिक 2021से किया गया सम्मानित अरका जैन विश्वविद्यालय शहर के विभूतियों को उचित सम्मान देने की परंपरा से निबद्ध है और इसी क्रम में विश्वविद्यालय प्रबंधन ने शिक्षाविद, समाजसेवी, राष्ट्रवादी व्यक्तित्व व डॉ श्री कृष्ण सिन्हा संस्थान के महासचिव श्री हरि वल्लभ सिंह ‘आरसी’ को प्रबुद्ध नागरिक सम्मान 2021 समर्पित किया। इस अवसर पर कुलपति प्रो (डॉ) सैयद सफ़दर रज़ी, निदेशक अमित श्रीवास्तव व निदेशक (परिसर) सह छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष डॉ अंगद तिवारी ने श्री आरसी को शॉल, प्रशस्ति पत्र, व सम्मान फलक प्रदान किया। उन्हें फैशन डिज़ाइन विभाग के प्रो अनूप सिंह द्वारा तैयार एक पोर्ट्रेट भी भेंट किया गया साथ ही प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर प्रो उषा किरण बारला ने विभाग के छात्रों द्वारा निर्मित 100 मास्क्स भी प्रदान किया। उक्त सम्मान समारोह में कुलपति प्रो एस एस रज़ी ने श्री आरसी जी की कर्मठता और समर्पित प्रयासों की तारीफ करते हुए कहा कि आरसी जी ने शिक्षा और लोककल्याण के क्षेत्र में मील का पत्थर स्थापित किया है जो समाज के लिए प्रेरणा स्रोत साबित हुआ है। डॉ अंगद तिवारी ने अपने वक्तव्य में कहा कि श्री आरसी ने कई पीढ़ियों को प्रेरित किया है और राष्ट्र चेतना से ओतप्रोत होकर इन्होने माँ भारती की कई तरह से सेवा की है जो अनुकरणीय है। निदेशक अमित श्रीवास्तव ने श्री आरसी को सही मायने में एक जीवट व्यक्ति आख्यायित करते हुए कहा कि आरसी जी अपनी उम्र को मात देकर जिस तरह प्रभावकारी रूप से सक्रिय हैं वह अद्भुत है। आरसी ने अपने वक्तव्य में सम्मान को स्वीकृत करते हुए कहा कि अरका जैन विश्वविद्यालय पूरे प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में सुख्याति अर्जित कर रहा है और शीघ्र ही यह पूर्वोत्तर भारत का एक मानक शैक्षणिक संस्था बनेगा। कार्यक्रम का सञ्चालन करते हुए डॉ मनोज पाठक ने कहा कि श्री आरसी का योगदान अमूल्य है एवं उनके द्वारा किये गए कार्यों का उचित मूल्याङ्कन करना शेष है। कार्यक्रम में कुलसचिव, सभी संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष सह शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे।