डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : नवरात्रि के महासप्तमी पर पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। जिसे लेकर जिले के वरीय अधिकारियों द्वारा बाइक से शहर में फ्लैग मार्च किया जा रहा है।

दुर्गा पूजा को लेकर जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल व वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल बाइक से शहर में फ्लैग मार्च कर रहे है। साकची से रानी कुदर होते हुए कदमा पहुंचे, शहर में विधि व्यवस्था संधारण का जायजा ले रहे है। सुगम यातायात व्यवस्था बनाये रखने को लेकर पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए है।मौके पर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, सिटी एसपी मौजूद रहे।