मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत भारतीय रेल द्वारा 1 अक्टूबर 2024 से 15 अक्टूबर 2024 तक आयोजित “स्वच्छता पखवाड़ा” के नौवें दिन धनबाद मंडल में स्वच्छ आहार अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान धनबाद मंडल के विभिन्न स्टेशनों और रनिंग रूम परिसरों में स्थित कैंटीन और फ़ूड स्टॉल्स में स्वास्थ्य निरीक्षकों द्वारा गहन सफाई अभियान चलाया गया।
धनबाद स्टेशन पर स्वास्थ्य निरीक्षकों ने कैंटीनों और फ़ूड स्टॉल्स में उपयोग किए जा रहे बर्तनों की सफाई और कचरा प्रबंधन के तरीकों का निरीक्षण किया। उन्हें स्टेशन पर लगाए गए सूखे कचरे, गीले कचरे और ई-कचरे के कूड़ेदानों का उपयोग करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही फ़ूड स्टॉल्स और कैंटीनों में काम करने वाले वेंडर्स को मास्क और हैंडग्लव्स का प्रयोग करने के निर्देश दिए गए, ताकि यात्रियों को स्वच्छ और सुरक्षित आहार उपलब्ध हो सके।
इसके अलावा, ट्रेनों में खाद्य उत्पाद बेचने वाले वेंडर्स को पैकेज्ड उत्पादों को निर्धारित MRP पर ही बेचने के सख्त निर्देश दिए गए, और यात्रियों को भी सलाह दी गई कि वे MRP पर ही वस्तुओं को खरीदें। अभियान के दौरान फ़ूड वेंडर्स और अन्य कैंटीन संचालकों को आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने पर भी विचार किया गया, ताकि उनकी सेहत की देखभाल सुनिश्चित की जा सके।
रेल प्रशासन के इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यात्रियों को स्वच्छ और सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराना और सफाई के उच्च मानकों का पालन करना है।

