Dhanbad: धनबाद पुलिस ने दुर्गा पूजा के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था में किया बदलाव, झारखंड मैदान की ओर वाहनों की इंट्री पर रोक, वन-वे रूट लागू

0
250

मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: दुर्गा पूजा के दौरान ट्रैफिक की व्यस्तता को देखते हुए धनबाद पुलिस ने विशेष ट्रैफिक व्यवस्था लागू की है। रणधीर वर्मा चौक से हरिमंदिर अथवा अभय सुंदरी स्कूल के रास्ते झारखंड मैदान होते हुए बरमसिया की ओर जाने वाले वाहनों की एंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस रूट को वन वे कर दिया गया है, जिससे केवल एक दिशा में ही वाहन जा सकेंगे।

नई व्यवस्था के तहत रणधीर वर्मा चौक से झारखंड मैदान होते हुए बरमसिया की ओर जाने वाले निजी और सवारी वाहनों की एंट्री को दुर्गा पूजा के समाप्त होने तक रोक दिया गया है। इस दौरान मनईतांड की ओर से रणधीर वर्मा चौक की तरफ आने वाले छोटे वाहनों को अनुमति दी जाएगी, लेकिन वापस उसी रास्ते से जाने पर पाबंदी रहेगी।

जो लोग झारखंड मैदान जाना चाहते हैं, वे अपनी गाड़ियों को कोटमोड़ स्थित कोहिनूर मैदान में पार्क कर सकते हैं और वहां से पैदल झारखंड मैदान जा सकेंगे। इसके अलावा, वाहन सवार रणधीर वर्मा चौक से बैंक मोड़, धनसार चौक होते हुए मनईतांड के रास्ते झारखंड मैदान आकर रणधीर वर्मा चौक की ओर लौट सकते हैं।

धनबाद पुलिस द्वारा यह कदम दुर्गा पूजा के दौरान ट्रैफिक नियंत्रण और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।