सिलीगुड़ी, पश्चिम बंगाल में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय सीनियर महिला फुटबॉल चैंपियनशिप के तहत “राजमाता जीजाबाई ट्रॉफी 2024-25” में भाग लेने के लिए झारखंड की टीम को तैयार किया जा रहा है। इसके लिए 8 से 15 सितंबर 2024 तक बड्स गार्डेन स्कूल, राजगंज, धनबाद में एक विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया, जिसमें झारखंड के विभिन्न जिलों से लगभग 40 महिला खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

इस शिविर से 22 खिलाड़ियों का चयन कर उन्हें झारखंड की ओर से सिलीगुड़ी भेजा जाएगा, जहां 7 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2024 तक चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। अगर झारखंड की टीम विजयी होती है, तो उन्हें राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लेने का मौका मिलेगा, जो 11 सितंबर से 22 सितंबर 2024 तक आयोजित होगी।
इस कैंप में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी जैसे पूर्णिमा लिंडा, सुनीता मुंडा, अंजलि मुंडा, अनीता कुमारी और शिवानी टोप्पो सहित कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने भाग लिया। टीम को कोचिंग देने की जिम्मेदारी एएफसी बी डिप्लोमा कोच श्री पारस करमाली, डॉ. अविनाश टोप्पो, और सहयोगी दीपक कुमार महतो पर सौंपी गई है।
झारखंड फुटबॉल संघ के सचिव गुलाब रब्बानी के निर्देश पर यह ट्रायल कैंप आयोजित किया गया है, जिसका निर्देशन प्रमोद चौरसिया द्वारा किया जा रहा है।

