जमशेदपुर : कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय के निर्देश पर नगर प्रबंधक निशांत कुमार व राहुल कुमार के नेतृत्व में नगर निगम क्षेत्र के कई दुकानों में विजिट कर जांच अभियान चलाया गया व दुकानदारों से ट्रेड लाइसेंस के संदर्भ में पूछताछ किया गया। ट्रेड लाइसेंस नहीं बनाने वाले कई दुकानदारों को चेतावनी दी गई। वहीं 30 नवंबर तक दुकान का ट्रेड लाइसेंस बना लेने का निर्देश दिया गया। कार्यपालक पदाधिकारी के निर्देश पर ओल्ड पुरुलिया रोड डिमना रोड आदि क्षेत्रों के कई दुकानों में ट्रेड लाइसेंस के लिए जांच अभियान चलाया गया। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया नगर पालिका अधिनियम 2011 व 2021 के तहत नगर निगम क्षेत्र में अवस्थित सभी प्रतिष्ठानों व दुकानदारों को ट्रेड लाइसेंस लेना अनिवार्य है। ट्रेड लाइसेंस नहीं लेने वाले दुकानदारों पर कार्यवाही की जाएगी व जुर्माना भी वसूला जाएगा। इस अवसर पर राहुल कुमार निशांत कुमार स्पायरोटेक एक कर्मी शिवम कुमार एवं पंकज पीएमयू टीम से निकेत कुमार सिंह उपस्थित थे।