मिरर मीडिया संवाददाता धनबाद: आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर जिला पुलिस मुख्यालय, धनबाद में एक उच्च स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ह्रदीप पी. जनार्दनन ने की, जिसमें जिले के सभी पुलिस उपाधीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और थाना प्रभारी उपस्थित थे।
बैठक का मुख्य उद्देश्य विधानसभा चुनावों को भयमुक्त, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराना था। एसएसपी ने चुनावों के दौरान विधि-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने, मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बलों की तैनाती और सुरक्षा बलों के आवासन को लेकर विस्तार से रणनीति बनाई। सभी मतदान केंद्रों के भौतिक सत्यापन और एरिया डोमिनेशन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए।
एसएसपी जनार्दनन ने आदर्श आचार संहिता के कड़ाई से पालन, उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में सख्त अभियान और चुनावी गड़बड़ियों को रोकने के लिए विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जिले की सीमाओं पर कड़ी निगरानी रखने और विशेष चौकसी के आदेश दिए गए।
उन्होंने कहा कि बाहुबल और धनबल का उपयोग किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा। चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार निष्पक्ष चुनाव संपन्न करना सभी की जिम्मेदारी है, और जो लोग इसमें बाधा डालने की कोशिश करेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी
महिला और बाल सुरक्षा से जुड़े मामलों में संवेदनशीलता दिखाने और लंबित मुकदमों का जल्द निपटारा करने के भी निर्देश दिए गए। दुष्कर्म, महिला उत्पीड़न और POCSO एक्ट के तहत दर्ज मामलों की त्वरित जांच और रिपोर्ट पेश करने की बात पर जोर दिया गया। एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों को इन मामलों में निर्धारित अवधि के भीतर चार्जशीट दाखिल करने के आदेश दिए।
एसएसपी ने संगठित अपराध और गैंगस्टर से जुड़े मामलों की समीक्षा की और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई तेज करने को कहा। उन्होंने सभी थानों में लंबित मुकदमों की पेंडेंसी कम करने, भगोड़े अपराधियों की धरपकड़ तेज करने, और जुआ, लॉटरी, अवैध शराब तथा मादक पदार्थों की तस्करी पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।
समीक्षा बैठक में जिले में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने, वाहन जांच को और प्रभावी बनाने तथा सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखने पर भी जोर दिया गया। चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अनियमितता से निपटने के लिए अधिकारियों को पूरी तरह तैयार रहने के निर्देश दिए गए।
अपराधियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश
एसएसपी ने कोर्ट से जारी सभी वारंट और कुर्की आदेशों का तामील जल्द करने पर बल दिया। इसके साथ ही चुनाव में गड़बड़ी की मंशा रखने वालों पर एहतियातन कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए।बैठक के अंत में सभी अधिकारियों को जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए, जिससे आगामी विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो सके।