Dhanbad के वरिष्ठ पत्रकार अजय तिवारी की सड़क दुर्घटना में मौत

KK Sagar
1 Min Read

Dhanbad के सरायढेला थाना क्षेत्र के आठ लेन सड़क पर गुरुवार देर रात हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में वरिष्ठ पत्रकार अजय तिवारी की मौत हो गई। अजय तिवारी भूईफोड़ स्थित अपने कार्यालय से काम खत्म करने के बाद मेमको मोड़ स्थित अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में लेमन चिल्ली के पास सड़क पर उन्हें घायल अवस्था में पाया गया, उनके सिर पर गंभीर चोटें थीं। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने अजय तिवारी को आनन-फानन में शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल (SNMMCH) पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

अजय तिवारी धनबाद के जाने-माने पत्रकार थे और कई सालों से पत्रकारिता से जुड़े हुए थे। उनकी इस आकस्मिक मौत से पत्रकार जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....