धनबाद रेलवे स्टेशन पर आज एक महत्वपूर्ण ऑपरेशन के तहत 05 पैकेट गांजा बरामद किया गया। इस कार्रवाई में RPF के कई अधिकारी शामिल थे।
जानकारी के अनुसार, ASI सुशील कुमार और ASI शशिकांत तिवारी के नेतृत्व में प्रधान आरक्षी फुलचंद महतो, आरक्षी श्रीभगवान ओझा और आरक्षी अरुण कुमार ने धनबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 06-07 के कालका छोर के पश्चिम पेड़ के पास आपराधिक गश्त एवं निगरानी के दौरान एक लाल रंग का ट्रॉली बैग देखा, जिस पर “SAFAR” लिखा हुआ था। बैग की लावारिस स्थिति ने अधिकारियों को सतर्क किया और इसकी जांच करने का निर्णय लिया गया।
जब अधिकारियों ने बैग को खोला, तो पाया कि उसमें पीले रंग के प्लास्टिक टेप से लिपटे हुए 05 पैकेट थे। ईलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन से जांच करने पर, प्रत्येक पैकेट का वजन 01 किलोग्राम, कुल मिलाकर 05 किलोग्राम पाया गया। इस दौरान एक पैकेट में हल्का छेद कर देखने पर उसमें गांजे जैसी गंध आई और वस्तु की जांच करने पर यह स्पष्ट हुआ कि यह प्रतिबंधित पदार्थ है।
उक्त 05 बंडल पैकेट गांजा होने की पुष्टि होते ही, ASI सुशील कुमार ने इसे जब्त किया। इस कार्रवाई के दौरान उपस्थित गवाहों के समक्ष कानूनी प्रक्रिया का पालन किया गया। गांजे के जब्त होने के बाद एक लिखित आवेदन के साथ GRP/DHN को भी सूचित किया गया।
गांजे का अनुमानित मूल्य 50,000/- रुपये है, जो इस कार्रवाई की गंभीरता को दर्शाता है। अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई ऑपरेशन NARCOS का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य रेलवे परिसरों में नशीले पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाना है।