संवाददाता, धनबाद: विधानसभा चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिले में 11 इंटर स्टेट एवं 5 इंटर डिस्ट्रिक्ट चेक पोस्ट स्थापित किए गए हैं। इन चेक पोस्टों पर से गुजरने वाले सभी वाहनों की गहन जांच की जा रही है।
इसी संदर्भ में, रविवार को वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हृदीप पी जनार्दनन ने हरिहरपुर थाना अंतर्गत अमलखोरी और महुदा थाना क्षेत्र के तेलमच्चो स्थित इंटर डिस्ट्रिक्ट चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने चेक पोस्ट पर तैनात दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारियों और सुरक्षा कर्मियों को निर्देश दिया कि जिले में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों की सघन जांच सुनिश्चित करें। साथ ही, सभी वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबर, वाहन मालिक का नाम, पता, और मोबाइल नंबर को रजिस्टर में दर्ज करने का आदेश दिया।
उन्होंने भारी मात्रा में नगदी, शराब, आभूषण, नशीले पदार्थों और मतदाताओं को प्रलोभन देने वाली अन्य सामग्रियों की बरामदगी पर तुरंत जब्त करने का निर्देश दिया। एसएसपी ने जांच के दौरान पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करने का भी आदेश दिया। इस निरीक्षण के दौरान एसडीपीओ बाघमारा, पुरषोत्तम कुमार सिंह और संबंधित थाना प्रभारी भी उपस्थित थे।