संवाददाता, धनबाद: धनबाद रेलवे स्टेशन पर RPF ने आज (सोमवार) को ऑपरेशन सतर्क के तहत गश्त और निगरानी के दौरान धनबाद स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 02 के हावड़ा छोर पर एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा। उसकी बैग से 07 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई, जिसमें IMPERIAL BLUE SUPERIOR GRAIN WHISKY और MC Dowells No. Rum शामिल थे। शराब की कुल मात्रा 4680 मिलीलीटर थी और इसका कुल मूल्य 4060 रुपये था।
पकड़े गए व्यक्ति की पहचान राकेश कुमार (21 वर्ष) के रूप में हुई है, जो बिहार के नवादा जिले के वारिसलिगंज थाना क्षेत्र के कुडरी मोहल्ला का निवासी है। राकेश ने पूछताछ में बताया कि वह झारखंड से शराब लेकर बिहार में ऊंचे दामों पर बेचता था।
जब शराब के संबंध में वैध कागजात मांगे गए, तो उसने कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया। मौके पर उपस्थित गवाहों की मौजूदगी में शराब को जब्त कर लिया गया और जब्ती की सूची तैयार की गई। उसके बाद, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद राकेश कुमार और बरामद शराब को उप-निरीक्षक सुशील कुमार ने मद्य-निषेध विभाग के पास अग्रिम कानूनी कार्रवाई के लिए भेज दिया।
गिरफ्तारी के बाद शराब तस्कर के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।