धनबाद में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे सघन जांच अभियान के तहत बुधवार को तेलमच्चो स्थित धनबाद-बोकारो इंटर डिस्ट्रिक्ट चेक पोस्ट पर एक इनोवा कार से 71 लाख 97 हजार रुपए की बड़ी रकम जब्त की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना अहले सुबह करीब 3 बजे की है, जब जेएच 10 बी.वाय. 9655 नंबर की टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, जो बोकारो से धनबाद की ओर जा रही थी, को चेक पोस्ट पर रोका गया। जांच के दौरान कार से नकद 71 लाख 97 हजार रुपए बरामद किए गए। इस मामले में कार में सवार व्यक्तियों से पूछताछ जारी है और मामले की जांच की जा रही है कि इतनी बड़ी रकम कहां ले जाई जा रही थी।
इस संबंध में धनबाद उपायुक्त माधवी मिश्रा ने बताया कि जिले में सघन जांच अभियान के तहत अब तक 1 करोड़ 25 लाख रुपए से अधिक की नकद राशि जब्त की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकता है, और इसके लिए जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सघन जांच अभियान जारी रहेगा।
नगद राशि, शराब, और अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं की तस्करी रोकने के लिए जिले में 11 इंटर स्टेट और 5 इंटर डिस्ट्रिक्ट चेक पोस्ट बनाए गए हैं, जहां हर आने-जाने वाले वाहन की सघन जांच की जा रही है। प्रशासन ने चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए 63 स्टेटिक सर्विलांस टीम, 63 फ्लाइंग स्क्वॉड टीम, 18 वीडियो सर्विलांस टीम, 12 वीडियो व्यूइंग टीम, 22 अकाउंटिंग टीम और 12 असिस्टेंट एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर तैनात किए हैं। ये टीमें हर गतिविधि पर पैनी नजर रख रही हैं।
गौरतलब है कि जिला प्रशासन का यह सख्त कदम चुनाव के दौरान पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है, ताकि धनबल और बाहुबल का कोई अनुचित प्रयोग न हो सके।