मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर गुरुवार को धनबाद की उपायुक्त (डीसी) माधवी मिश्रा ने कृषि बाजार समिति का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान डीसी ने चुनावी तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
डीसी माधवी मिश्रा ने बाजार समिति में विधानसभा चुनाव 2024 के लिए डिस्पैच सेंटर, रिसीविंग सेंटर और मतगणना केंद्र स्थापित करने को लेकर योजना बनाई। उन्होंने इस प्रक्रिया में शामिल सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि चुनाव के दौरान सुरक्षा और आवश्यक सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए।
इसके अलावा, डीसी ने कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को बाजार समिति की मरम्मत कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने और विधानसभा वार बज्रगृह के निर्माण को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मतगणना की व्यवस्था को भी चुनाव के दौरान सुचारू और सुरक्षित बनाने के लिए विस्तृत रूपरेखा तैयार की गई।
इस अवसर पर डीसी ने अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से कार्य पूरा करने का आदेश दिया, ताकि विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया सुगम और निष्पक्ष रूप से संपन्न हो सके।