मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जिले में सघन जांच अभियान जारी है। उपायुक्त माधवी मिश्रा और वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी. जनार्दनन के निर्देश पर यह अभियान चल रहा है। मतदाताओं को प्रभावित करने के उद्देश्य से नगद राशि, शराब और अन्य प्रतिबंधित वस्तुओं की रोकथाम के लिए 11 इंटर-स्टेट और 5 इंटर-डिस्ट्रिक्ट चेक पोस्ट बनाए गए हैं, जहां प्रत्येक छोटे-बड़े वाहन की कड़ाई से जांच की जा रही है।
गुरुवार की शाम 7 बजे तक हुए जांच में जोरापोखर, मैथन, धनबाद, मुनिडीह, कतरास, और लोयाबाद थाना क्षेत्रों से 12 लाख 13 हजार 290 रुपए नगद और 2 किलो 639 ग्राम चांदी के जेवर बरामद किए गए।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मुनिडीह थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग वाहनों से कुल 3 लाख 34 हजार रुपए बरामद हुए, जिनमें से एक वाहन से 2 लाख 34 हजार और दूसरे वाहन से 1 लाख रुपए नगद मिले।मैथन ओपी क्षेत्र में एस बस यात्री से 2 किलो 639 ग्राम चांदी के जेवर बरामद हुए, जबकि एक अन्य वाहन से 1 लाख 9 हजार 290 रुपए नगद मिले।
इसके अलावा, धनबाद थाना क्षेत्र में 4 लाख 10 हजार, जोरापोखर थाना क्षेत्र में 1 लाख 50 हजार, कतरास थाना क्षेत्र में 1 लाख 50 हजार और लोयाबाद थाना क्षेत्र में 60 हजार रुपए नगद बरामद किए गए हैं।
अधिकारियों ने कहा कि यह अभियान चुनावी प्रक्रिया के दौरान सुचारू रूप से जारी रहेगा, ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो और मतदाता बिना किसी प्रलोभन के स्वतंत्र रूप से अपना मतदान कर सकें।