धनबाद जिले में आदर्श आचार संहिता के लागू होने के बाद से पुलिस प्रशासन नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री पर पूरी तरह से अंकुश लगाने में जुटा हुआ है। इसी के अंतर्गत अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ लगातार छापेमारी और धर-पकड़ की कार्रवाई की जा रही है। लगातार जांच अभियान में रोजाना धड़पकड़ भी भारी मात्रा में की जा रही है।

गुप्त सूचना पर पुलिस ने मारा औचक छापा
सरायढेला थाने के थाना प्रभारी नूतन मोदी को एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि सरायढेला क्षेत्र में स्थित ‘पूजा भंडार’ नामक एक दुकान में गांजे की अवैध बिक्री की जा रही है। सूचना की पुष्टि होते ही पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई का निर्णय लिया। थाना प्रभारी नूतन मोदी के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। दल ने दुकान पर औचक छापा मारकर गांजे की बिक्री में संलिप्त नागेंद्र साव को रंगेहाथ पकड़ लिया।
एक किलो 140 ग्राम गांजा जब्त
छापेमारी के दौरान पुलिस ने दुकान से एक किलो 140 ग्राम गांजा बरामद किया। इसी के साथ दुकान संचालक को भी गिरफ्तार किया गया है। वहीं जब्त किए गए गांजे की कीमत और इस मामले में संबंधित अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है ताकि पता लगाया जा सके कि नागेंद्र साव इस कारोबार से कितने समय से जुड़ा हुआ था और इसका नेटवर्क कितना व्यापक है।
पूर्व में भी जेल की हवा खा चूका है नागेंद्र साव
बता दें कि यह पहली दफ़ा नहीं है। नागेंद्र साव का इतिहास आपराधिक रहा है और वह पहले भी इस तरह के अवैध धंधों में लिप्त पाया गया था। इससे पहले भी वह नशीले पदार्थों की तस्करी और अवैध कारोबार के आरोप में जेल जा चुका है। यहाँ यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि कि नागेंद्र साव के पास एक संगठित आपराधिक नेटवर्क हो सकता है जो गांजा और अन्य नशीले पदार्थों की बिक्री में लिप्त है।
जिले में आदर्श आचार संहिता लागू और इसी के तहत सख्त कार्रवाई
धनबाद जिले में चुनाव के चलते आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अवैध गतिविधियों पर पूर्ण रोक लगा दी गई है। इसके तहत पुलिस और अन्य प्रशासनिक विभागों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे अवैध पैसा, नशीले पदार्थ और अन्य प्रकार के अवैध कारोबार को जड़ से खत्म करें। प्रतिदिन पुलिस द्वारा अवैध कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि जब तक जिले में आदर्श आचार संहिता लागू है, तब तक ऐसे अवैध कार्यों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।