मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: आगामी विधानसभा चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से वाहन कोषांग की ओर से मतदान प्रक्रिया के दौरान वाहनों के उचित प्रबंधन के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। नगर आयुक्त रवि राज शर्मा एवं नोडल पदाधिकारी सह जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी ने इस संबंध में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ परिवहन कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में चुनावी सामग्री, ईवीएम एवं पोलिंग कर्मियों को डिस्पैच सेंटर से मतदान केंद्रों तक तथा मतदान के उपरांत स्ट्रांग रूम तक सुगमता से पहुंचाने की योजना पर चर्चा हुई।
नगर आयुक्त ने निर्देश दिए कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में रूट का आकलन कर रूट चार्ट तैयार करें। इसके साथ ही, रूट के अनुसार ही वाहनों का चयन और उनके भौतिक सत्यापन का कार्य सुनिश्चित करें, ताकि वाहन मतदान केंद्रों तक बिना किसी बाधा के पहुंच सकें।
नगर आयुक्त ने दिव्यांग एवं 85 वर्ष से अधिक उम्र के असहाय मतदाताओं के लिए ई-रिक्शा की विशेष व्यवस्था करने का निर्देश भी दिया, जिससे वे घर से बूथ तक जाकर आसानी से मतदान कर सकें।
बैठक में सुरक्षा बलों, पोलिंग पार्टी, सेक्टर अधिकारियों के लिए आवश्यक वाहनों की व्यवस्था और रिंग बस संचालन पर भी चर्चा की गई, ताकि चुनावी प्रक्रिया में कोई व्यवधान न हो और मतदान प्रक्रिया सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हो सके।