डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म की मासिक अनुपालन रिपोर्ट के अनुसार, सितंबर में मोबाइल मैसेजिंग प्लेटफार्म वाट्सएप ने भारत में 85 लाख से अधिक बैड अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह प्रतिबंध नए आईटी नियम 2021 के तहत लगाया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, 1 से 30 सितंबर के बीच कुल 85 लाख से अधिक खातों पर कार्रवाई की गई, जिसमें से 16 लाख से अधिक खातों पर पहले से ही सक्रिय रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया था, बिना किसी उपयोगकर्ता की शिकायत के।
60 करोड़ से अधिक उपयोगकर्ता, 8,161 शिकायतें दर्ज
भारत में वाट्सएप के 60 करोड़ से अधिक उपयोगकर्ता हैं। कंपनी को सितंबर महीने में देशभर से कुल 8,161 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 97 पर कार्रवाई की गई। इन एक्शन लिए गए खातों का मतलब उन शिकायतों से है जहां वाट्सएप ने शिकायतों का समाधान करते हुए उपचारात्मक कदम उठाए। कंपनी ने शिकायत अपीलीय समिति से प्राप्त दो आदेशों का भी अनुपालन किया है।
पारदर्शिता और सुरक्षा के लिए विशेषज्ञों की टीम तैनात
वाट्सएप ने अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा है कि कंपनी अपने कार्यों में पारदर्शिता बनाए रखेगी और आगामी रिपोर्ट्स में अपने प्रयासों की जानकारी साझा करती रहेगी। कंपनी ने इन प्रयासों की देखरेख के लिए इंजीनियरों, डेटा वैज्ञानिकों, विश्लेषकों, शोधकर्ताओं के साथ-साथ कानून प्रवर्तन, ऑनलाइन सुरक्षा और प्रौद्योगिकी विकास के विशेषज्ञों की एक टीम तैनात की है।
प्रतिक्रिया और भविष्य की योजना
वाट्सएप का कहना है कि कंपनी अपने उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा के लिए निरंतर काम कर रही है और भविष्य में भी आईटी नियमों के अनुपालन के लिए प्रतिबद्ध है।
पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।