मतदाता जागरूकता कार्यक्रम: जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कलेक्ट्रेट से बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कलेक्ट्रट से बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बाइक रैली में अधिकारियों के साथ नगर के युवाओं ने भी सहयोग किया और 13 नवम्बर को अधिक से अधिक लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया।

इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने समस्त जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि आगामी 13 नवम्बर को परिवार समेत बूथ पर जाकर मतदान करें। सुदृढ़ लोकतंत्र के लिए जन जन की सहभागिता जरूरी है, ऐसे में एक भी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग से वंचित नहीं रहें।

Share This Article